Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 1 अगस्त 2022

एसआईटी जांच में फंसे 72 शिक्षकों के विशिष्ट बीटीसी प्रमाणपत्रों की होगी जांच

 एसआईटी जांच में फंसे 72 शिक्षकों के विशिष्ट बीटीसी प्रमाणपत्रों की होगी जांच

हाथरस। विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच में फंसे 72 शिक्षक-शिक्षिकाओं के विशिष्ट बीटीसी प्रमाणपत्रों की भी अब जांच होगी। इसे लेकर बेसिक  शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को भेजकर संबंधित पत्र शिक्षक-शिक्षिकाओं के विशिन  उन्हें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को उपलब्ध कराया जा सके। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से वर्ष 2004 में बीएड की पढ़ाई करके बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने वाले जांच में फंसे हैं।

इनके खिलाफ बीएसए ने सेवा समाप्ति की कार्रवाई करते हुए वर्ष 2020 में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन न्यायालय के आदेश पर इन शिक्षकों को फिर से बहाल कर दिया गया। ये शिक्षक जाली व फर्जी बीएड की डिग्री वाले हैं। इनका मामला अभी भी न्यायालय में चल रहा है। नवागत बीएसए ने ऐसे सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के विभिन जाने के निर्देश सभी बीडीओ को दिए हैं, ताकि प्रमाणपत्रों को जांच के लिए डायट को उपलब्ध कराया जा सके। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि जिन 72 शिक्षकों के खिलाफ तत्कालीन बीएसए ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनके विशिष्ट बीटीसी प्रमाणपत्रों की जांच होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें