Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

बीएड में 19 यूनिवर्सिटी की 238950 सीटों पर होंगे एडमिशन, आज से काउंसलिंग



 बीएड में 19 यूनिवर्सिटी की 238950 सीटों पर होंगे एडमिशन, आज से काउंसलिंग

रुहेलखंड विश्वविद्यालय 30 सितंबर से बीएड की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू करेगा। काउंसिलिंग में प्रदेश के 19 विश्वविद्यालयों के 2477 राजकीय, सहायता प्राप्त, स्ववित्तपोषित कॉलेजों की 238950 सीटों पर प्रवेश होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें रहेंगी।काउंसलिंग के दौरान सबसे अधिक मारामारी राजकीय और एडेड कॉलेजों की लगभग 7500 सीटों पर होगी। ईडब्ल्यूएस की सीटें सरकारी, अनुदानित, गैर अनुदानित और स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में होगी, किन्तु अल्पसंख्यक संस्थानों में यह सुविधा नहीं होगी।

विश्वविद्यालय ने चार राउंड में काउंसलिंग कराने का फैसला किया है। 30 सितंबर से शुरू होने वाले पहले चरण में एक से 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह अभ्यर्थी सात अक्तूबर तक पंजीकरण करवा सकेंगे। आठ अक्तूबर को कॉलेज चॉइस फिलिंग का अंतिम दिन होगा। नौ अक्तूबर को सीट अलॉट होगी। यदि अभ्यर्थी को सीट आवंटित नहीं हो पाती है, तो पहली काउंसलिंग में अभ्यर्थी द्वारा भुगतान की गई अग्रिम फीस या पूल काउंसलिंग में पूर्ण कॉलेज शुल्क की वापसी की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें