Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 13 नवंबर 2022

पुरानी पेंशन बहाली पर शिक्षक संघ 15 को करेगा प्रदर्शन



 पुरानी पेंशन बहाली पर शिक्षक संघ 15 को करेगा प्रदर्शन

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ उप्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधन में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है। संघ की ओर से चार सूत्री मांगों को लेकर 15 नवंबर को ईको गार्डन एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना देने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने आंदोलन के समीक्षा बैठक के दौरान जानकारी दी।

विभिन्न राज्यों की सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल किया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में शिक्षकों और कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाल करना बड़ा मुद्दा होगा। पेंशन ही हम शिक्षकों और कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है। संघ के महामंत्री उमाषंकर सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन जब तक बहाल नही होगी तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेंगे। समीक्षा बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत महामंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहें।

इन चार सूत्री मांगों को लेकर देंगे धरना

-पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल किया जाए।

-संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण सुनिश्चित किया जाए।

-नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी को हटाया जाए।

-सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन किया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें