Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 21 नवंबर 2022

39 जिलों में होगी चुनिंदा परिषदीय स्कूलों में बच्चों की कृमि जनित बीमारियों की जांच, देखें जिलों की सूची

 39 जिलों में होगी चुनिंदा परिषदीय स्कूलों में बच्चों की कृमि जनित बीमारियों की जांच, देखें जिलों की सूची

लखनऊ। प्रदेश के 39 जिलों में चुनिंदा परिषदीय स्कूलों में मिट्टी के जरिए फैलने वाले कृमि सर्वे (स्वाइल ट्रांसमिटेड हेलमिन्थ्स प्रिवेलेंस सर्वे) के जरिए बच्चों की सेहत की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग इससे खासतौर पर बच्चों में होने वाली कृमि जनित बीमारियों का पता लगाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिले स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग की भी मदद ले रहा है

सर्वे की शुरुआत 21 नवंबर से होगी और यह 18 दिसंबर तक प्रभावित है.

बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह ने सभी संबंधित जिलों के बीएसए को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत प्रत्येक जिले में कुछ स्कूल चुने गए हैं। इन स्कूलों में चुनिंदा बच्चों की रैंडम आधार पर जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी संस्था के लोग बच्चों के स्टूल (मल) के नमूने एकत्र करेंगे।

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बनेगी आगे की रणनीति

राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के निदेशक डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि इस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर देखा जाएगी कि कृमि से फैलने वाली बीमारियों के नियंत्रण की क्या स्थिति है? उसी आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। यदि कोई बीमारी पहले से कम नहीं हुआ है तो उसे खत्म करने के लिए नई दवाएं एवं कार्ययोजना तय की जाएगी।

जांच में यह पता लगाएंगे जांच में बच्चों में कीड़ों से होने वाली बीमारी की स्थिति का पता लगाया जाएगा। पेट में कीड़ों को मारने के लिए एल्बेंडाजोल जैसी दवाएं देने का जो अभियान स्कूलों में छेड़ा गया, उसका कितना असर हुआ? इसका भी इस सर्वे से पता चलेगा।

इन जिलों में होगा सर्वे

आगरा, बागपत, बहराइच, बलिया, बांदा, बदायूं, चंदौली, देवरिया, अयोध्या, फतेहपुर फिरोजाबाद गौतमबुद्ध नगर, गाजीपुर, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, जालौन जौनपुर, अमरोहा, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी मथुरा मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, पीलीभीत प्रतापगढ़, रायबरेली रामपुर सहारनपुर, संतकबीर नगर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें