Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 12 नवंबर 2022

BASIC SHIKSHA NEWS: बरेली में Read Along App से छात्रों का टूटा नाता, फोन से गायब हुआ एप

 

BASIC SHIKSHA NEWS: बरेली में Read Along App से छात्रों का टूटा नाता, फोन से गायब हुआ एप

परिषदीय विद्यालयों (Basic school) में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए शासन व विभाग की ओर से हर प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में बच्चों को रुचिकर पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए कोरोना काल में शासन ने बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित होने से रोकने के लिए वर्ष 2020 में रीड एलांग एप लांच किया था।

निर्देशानुसार शिक्षकों ने छात्रों के अभिभावकों के फोन में इस एप को डाउनलोड कराया, लेकिन समय के साथ शिक्षकों की लापरवाही की वजह से अब जिले के परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत बच्चों में से अधिकतर बच्चों के अभिभावकों के फोन से यह एप गायब हो गया।

बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) ने प्रेरणा मिशन के तहत इस एप के उपयोग का निर्णय लिया था। इसमें वीडियो के माध्यम से 6 से 11 साल के बच्चों को अंग्रेजी व हिंदी सिखाई जानी थी, ताकि वे भी प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की तरह बोल और पढ़ सकें।

इसके लिए स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को आनलाइन प्रशिक्षण भी दिया। प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों ने जिन अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन था, उसमें गूगल के रीड एलांग एप इंस्टाल कराया लेकिन, एक समय के बाद शिक्षकों के ध्यान न देने पर अभिभावकों ने एप अनइंस्टाल कर दिया।इस जानकारी होने पर अब बीएसए विनय कुमार ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी अभिभावकों के फोन में दोबारा इस एप को इंस्टाल कराएं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें