Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 20 नवंबर 2022

विदेश में नौकरी के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करें : धर्मेंद्र प्रधान

 

विदेश में नौकरी के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करें : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि विदेश में खासकर खाड़ी देशों की नौकरियों की जरूरतों के हिसाब से यहां युवाओं को प्रशिक्षण दें और उन्हें वहां समायोजित कराएं। इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी उन्होंने मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा को दी है।सर्किट हाउस में प्रशासन, आरडीएसडीई, एनएसटीआई, आईटीआई और एनएसडीसी सहित सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक में सभी को एकजुट होकर वाराणसी और आसपास के जिलों के युवाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसरों को बढ़ाने का निर्देश दिया।

 

उन्होंने खाड़ी देशों में रिक्तियों के अनुसार अभ्यर्थियों को सुविधाएं देने और इस सम्बंध में कार्रवाई की जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए देश के बाहर बेहतर अवसर हैं। शासन-प्रशासन उन्हें हर सम्भव सहायता दें। बैठक में एनएसडीसी के सीओओ वेदमणि तिवारी, उद्यमशीलता मंत्रालय के उपनिदेशक अभिषेक मीणा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, डीपी. वर्ल्ड (दुबई) के महाप्रबंधक शुभ्रांश श्रीवास्तव की खास मौजूदगी रही। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें