Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 16 नवंबर 2022

गुरुजी का लेसन प्लान कराएगा शिष्यों को मजबूत तैयारी, शासन की ओर से निर्देश जारी

 


गुरुजी का लेसन प्लान कराएगा शिष्यों को मजबूत तैयारी, शासन की ओर से निर्देश जारी

कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक व सटीक ढंग से पढ़ाई कराने के लिए शिक्षकों का लेसन प्लान (पाठ योजना) काम आएगी। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को पाठ योजना तैयार करके ही शिक्षण कार्य कराने के निर्देश शासन की ओर से पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। मगर अब जिलास्तर पर अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। सभी खंड शिक्षाधिकारी निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के लेसन प्लान के बारे में भी जानकारी लेंगे।

लेसन प्‍लान मांगने पर दिखाना होगा

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने से पहले अभ्यर्थी बीएड, बीटीसी व अन्य कोर्स करते हैं। इस पढ़ाई में उनको लेसन प्लान तैयार करना भी सिखाया जाता है। मगर शिक्षक बनने के बाद कोई भी लेसन प्लान तैयार करके पढ़ाने के पक्ष में नहीं रहता। मगर अब शिक्षकों को अगले दिन क्या पढ़ाना है? इसका पूरा विवरण डायरी में नोट करके रखना होगा। सुबह स्कूल खुलने पर अगर किसी अधिकारी ने लेसन प्लान मांगा तो शिक्षक को दिखाना होगा। अगर लेसन प्लान के बिना पढ़ाई कराते मिले तो कार्रवाई भी होगी। सहायक अध्यापकों की पाठ योजना का अवलोकन प्रधानाध्यापक करेंगे।

प्रतियोगिता सिखाएगी प्लान बनाना

शिक्षाधिकारियों ने योजना बनाई है कि जिन शिक्षकों को लेसन प्लान तैयार करने में कोई दिक्कत है या संशय है, तो उनको बताया भी जाएगा। इसके लिए बेहतर तरीका प्रतियोगिता का हो सकता है। इसलिए शिक्षकों के बीच ब्लाकस्तर पर लेसन प्लान तैयार करने की प्रतियोगिता कराने की योजना भी बना रहे हैं।

इनका कहना है

बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि स्कूल में अवकाश होने के बाद अगले एक घंटे शिक्षकों को अगले दिन की कार्ययोजना तैयार करने के आदेश शासन से हैं। लेसन प्लान तैयार कर विद्यार्थियों को पढ़ाना अनिवार्य है। प्रेरित करने के लिए शिक्षकों के मध्य प्रतियोगिता भी कराई जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें