Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 30 नवंबर 2022

विद्यालय बंद मिलने पर पूरे स्टाफ का वेतन रोका

 विद्यालय बंद मिलने पर पूरे स्टाफ का वेतन रोका

हरदोई। विकास खंड बावन के प्राथमिक विद्यालयों को निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने बंद मिले विद्यालय के प्रधानाचार्य, एक शिक्षक और एक शिक्षामित्र का वेतन रोक दिया है। इसके साथ ही जवाब मांगा है।बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह की ओर से जारी आदेश पत्र में कहा गया कि डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता योगेंद्र सिंह की और से 21 नवंबर को बावन के प्राथमिक विद्यालय धरहर का निरीक्षण किया था।

इस दौरान विद्यालय समय से पहले बंद मिला। प्रधानाध्यापक, शिक्षक और शिक्षामित्र विद्यालय से जा चुके थे वहां पर मौजूद बच्चों ने बताया कि विद्यालय समय में फल का वितरण नहीं किया गया। डायट प्राचार्य की संस्तुति के आधार पर पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया गया है। प्रधानाध्यापक समेत पूरे स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर कार्रवाई को जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें