Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 23 नवंबर 2022

प्राथमिक स्कूल में दुआ पढ़ने के मामले की जांच शुरू, जिलाधिकारी ने बीएसए से जांच रिपोर्ट



 प्राथमिक स्कूल में दुआ पढ़ने के मामले की जांच शुरू, जिलाधिकारी ने बीएसए से जांच रिपोर्ट

मेरठ। माछरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना सभा में बच्चों को दुआ (प्रार्थना) पढ़ाने का वीडियो सोमवार को वायरल हो गया। क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल से शिकायत की। मामला जिलाधिकारी तक पहुंच गया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है।

आदर्श प्राथमिक विद्यालय बहरोड़ा नंबर दो में प्रार्थना सभा में लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी... दुआ पढ़ाने और उर्दू किताब पढ़ाने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक छात्र के परिजन किताब को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि योगी सरकार में हिंदू बच्चों को उर्दू किताब पढ़ाई जा रही है। क्षेत्रवासियों ने भी इस पर गहरी नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेशों के बाद बीएसए योगेंद्र सिंह ने एबीएसए कुसुम सैनी को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एबीएसए का कहना है कि गांव में जाकर ग्रामीणों और शिक्षकों से बात की गई है। दुआ पढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं है, वह कराई जा सकती है। वहीं, उर्दू किताब भी कोर्स में शामिल है। बच्चे इसे पढ़ सकते हैं। ग्रामीणों से बात कर उनको समझाया जा रहा है।

स्कूल में मुस्लिम छात्रों की संख्या ज्यादा

आदर्श प्राथमिक विद्यालय में कुल 213 छात्र-छात्राएं हैं। जिसमें 53 हिंदू और अन्य मुस्लिम छात्र हैं। छह अध्यापक रामकिशन, मोहम्मद आरिफ, जावेद, वैष्णवी, पंकज रानी और एक शिक्षामित्र तसलीफ नियुक्त हैं। प्रधानाध्यापक प्रेमचंद ने बताया कि विद्यालय में रोजाना राष्ट्रगान, सारे जहां से अच्छा और वह शक्ति हमें दो दयानिधे प्रार्थना कराई जाती है। उनकी अनुपस्थिति में शिक्षक रामकिशन और जावेद अली द्वारा प्रार्थना सभा में दुआ कराई गई थी। लोगों की आपत्ति के बाद उन्हें आश्वासन दिया है कि आगे से दुआ नहीं होगी। उर्दू किताब भी मुस्लिम बच्चों के लिए ही शामिल की गई है। अन्य छात्र इसे स्वेच्छा से लेकर गया था। विद्यालय द्वारा जबरदस्ती नहीं की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें