Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 21 नवंबर 2022

Nipun Assessment Test: जिले में तैयारियां पूरी, 22 को शामिल होंगे 2.44 लाख विद्यार्थी, “निपुण” का होगा चयन



 Nipun Assessment Test: जिले में तैयारियां पूरी, 22 को शामिल होंगे 2.44 लाख विद्यार्थी, “निपुण” का होगा चयन

मंडल के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का निपुण असिस्मेंट टेस्ट (एनएटी) 22 नवंबर को होगा। इसको लेकर विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इसमें जिले के 2.44 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया कि कक्षा एक से तीसरी तक के विद्यार्थियों का आंकलन निपुण लक्ष्य के आधार पर होगा और कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का आंकलन लर्निंग आउटकम के आधार पर होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों की परीक्षा परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा दोपहर 12.30 से 2.00 बजे तक कराई जाएगी।

डायट प्राचार्य ने बनवाए प्रश्नपत्र

परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। कक्षावार व विषयवार प्रश्न पत्रों का निर्माण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य के निर्देशन में डायट स्तर पर कराया गया है। टेस्ट के लिए प्रश्न-पत्र और ओमएमआर शीट सीलबंद लिफाफे में प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर पहुंचा दी गई है। खंड शिक्षाधिकारी सोमवार तक विद्यालयों में प्रश्न-पत्र व ओमएमआर शीट पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएंगे

422.72 लाख होंगे खर्च

कक्षा एक से पांचवीं तक 187525 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, इनकी परीक्षा कराने के लिए 305.69 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। वहीं कक्षा छठवीं से आठवीं तक 57092 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें