Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022

27 हजार बच्चों के खातों में जल्द पहुंचेगी यूनिफार्म की धनराशि, लगेगा विशेष कैंप



 27 हजार बच्चों के खातों में जल्द पहुंचेगी यूनिफार्म की धनराशि, लगेगा विशेष कैंप

आधार कार्ड के अभाव में यूनिफार्म की धनराशि का इंतजार कर रहे जिले के 27 हजार बच्चों को जल्द ही यह राशि मिलेगी। इन बच्चों के आधार कार्ड बनवाकर शिक्षा विभाग डीबीटी के माध्यम से इनके खातों में धनराशि प्रेषित कर देगा। जिसके बाद जिले के सभी तीन लाख 60 हजार बच्चों को योजना से आच्छादित कर दिया जाएगा।

राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के अंतर्गत जिले की 197 न्याय पंचायतों में सप्ताह भीतर बच्चों के आधार बनाने के लिए शिविर लगेंगे। जिसमें परिषदीय स्कूलों के छूटे बच्चों के साथ-साथ बाहरी बच्चे भी आधार बनवा सकेंगे। इसके लिए राज्य परियोजना ने श्रीटान इंडिया से किया अनुबंध किया है।

कंपनी की टीम सभी चिह्नित न्याय पंचायतों में सुबह से लेकर शाम तक बच्चों के आधार कार्ड बनाएगी। ताकि जल्द से जल्द उनके खाते में धनराशि प्रेषित की जा सके। समय से कार्य पूरा करने के लिए कंपनी को बेसिक शिक्षा विभाग पहले ही संबंधित स्कूलों के शिक्षकों के नाम व मोबाइल नंबर समेत ब्योरा उपलब्ध करा चुका है। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आधार बनने के साथ छूटे बच्चों के खाते में विभाग धनराशि प्रेषित कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें