Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 4 दिसंबर 2022

स्मार्ट क्लास और लैब की सुविधा से लैस होंगे डायट



 स्मार्ट क्लास और लैब की सुविधा से लैस होंगे डायट

लखनऊ। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थानों को उच्चीकृत करने की कवायद शुरू हो गई है। इस क्रम में सभी संस्थानों में स्मार्ट क्लास, लैब व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इनमें से पांच डायट को मॉडल के तौर पर भी विकसित किया जाएगा। शिक्षकों के प्रशिक्षण व शैक्षिक कार्यक्रमों के संचालन को और बेहतर बनाने के लिए यह पहल हो रही है। जिन संस्थानों को मॉडल के तौर पर विकसित किया जाएगा उनमें वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, मेरठ व अलीगढ़ के संस्थान शामिल हैं।

लखनऊ। शिक्षकों के प्रशिक्षण के साथ ही परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक कार्यक्रमों के संचालन के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 70 जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को उच्चीकृत करने की कवायद शुरू हुई है। इस क्रम में सभी जगह स्मार्ट क्लास, लैब व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके साथ ही पांच डायट को मॉडल डायट के रूप में तैयार किया जाएगा। मॉडल के रूप में विकसित होने वाले डायट अन्य डायट संस्थानों के लिए नजीर बनेंगे।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है। मॉडल डायट के रूप में विकसित करने के लिए वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, मेरठ व अलीगढ़ के संस्थानों को चुना गया है। एससीईआरटी की निदेशक शुभा सिंह के अनुसार प्रदेश में लखनऊ व मथुरा डायट पहले से ही बेहतर व उत्कृष्ट संस्थान हैं।

इनके अलावा पांच को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। मॉडल संस्थानों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए बजट की व्यवस्था भी की जाएगी। शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ ही अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन में वृद्धि होगी। इसके बाद अगले चरण में कुछ और संस्थानों का चयन कर उन्हें मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें