दस तक होगा दशमोत्तर छात्रवृत्ति का आवेदन
गौरीगंज (अमेठी)। शैक्षिक सत्र 2022-23 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित विद्यार्थियों को अंतिम मौका दिया गया है। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के योजना से वंचित होने की सूचना पर 10 दिसंबर तक आवेदन तो 19 दिसंबर तक कॉलेजों को सत्यापित कर अग्रसारित करना होगा।
शैक्षिक सत्र 2022-23 में अनु सचिव डॉ. रमेश चंद्र तिवारी ने दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से लाभांवित करने के लिए संशोधित आवेदन की समय सारिणी जारी की है। जिसके अनुसार 10 दिसंबर तक कॉलेजों को सॉफ्टवेयर पर मास्टर डाटा अपलोड करना होगा। 18 दिसंबर तक डीआईओएस को सत्यापित करना अनिवार्य होगा।
इसी तरह दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के बाद तीन दिन तक त्रुटियों में सुधार करने का मौका देते हुए 14 दिसंबर तक आवेदन की हार्ड कॉपी स्कूल में जमा करनी होगी। योजना में नवीनीकरण 30 दिसंबर तक होगा। 19 दिसंबर तक कॉलेज आवेदित फार्म व अपलोड डाटा का सत्यापन करने के बाद फार्म निरस्त या अग्रसारण की कार्रवाई पूरी करेंगे।
आवेदन के बाद जांच पूरी करते हुए समाज कल्याण विभाग बच्चों के खाते में प्रतिपूर्ति राशि का अंतरण करेगा। सचिव का पत्र मिलने के बाद समाज कल्याण विभाग ने डीआईओएस के माध्यम से सभी प्रधानाचार्यों को संशोधित आवेदन समय सारिणी भेजते हुए निर्धारित समयावधि में दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया पूरी कराने का निर्देश दिया है।
संशोधित दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन समय सारिणी प्रधानाचार्यों को प्रेषित की गई है। आवेदन नहीं करने की दशा में विद्यार्थी की तो समय से जांच कर फॉर्म अग्रसारित नहीं करने पर कॉलेज प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी। -आरके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें