बीएसए ने किया कस्तूरबा का निरीक्षण
सल्टौआ। बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने सल्टौआ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्राओं की उपस्थित पंजिका के साथ विद्यालय में तैनात शिक्षिकाओं की उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 80 छात्राएं मौजूद थी, सभी कर्मी उपस्थित पाए गए। उन्होंने विद्यालय में चल रहे शिक्षा व्यवस्था के साथ रसोई कक्ष को देखा, जिसमें बच्चियां उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन करती दिखीं। हॉस्टल में साफ-सफाई ठीक थी। वार्डेन प्रीती सोनी को छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए बीएसए ने निर्देशित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें