हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत, शोक
महराजगंज, महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार के शिक्षक अशोक कुमार पाठक का शुक्रवार की शाम गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में हृदयगति रुक जाने से इलाज के दैरान मृत्यु हो गयी। प्रधानाचार्य दयानन्द सिंह ने बताया कि वे श्रावस्ती जनपद के रहने वाले थे और तीन माह पहले आयोग से विज्ञान विषय से चयनित होकर आये थे। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था।प्रबंधक संजय कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य डीएन सिंह, दिनेश पाण्डेय, मो. रफीक, भानु प्रताप सिंह, अशोक जायसवाल आदि शिक्षकों ने शोक संवेदना प्रकट की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें