भूमि विवाद में प्रधानाध्यापक को मिली धमकी, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू
बुलंदशहर। भूमि विवाद में इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहीद नितिन कुमार इंटर कॉलेज, धनौरा के प्रधानाध्यापक भवतोष गुर्जर ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह सामाजिक कार्य व जनहित के कार्य करते रहते हैं।
उनकी छवि को धूमिल करने के लिए 81 ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली निवासी भुल्लन सिंह ने अनूपशहर के गांव करनपुर में स्थित एक भूमि के संबंध में एक बाद योजित किया है जबकि इस भूमि से उनका कोई वास्ता नहीं है। भवतोष गुर्जर ने बताया कि वह भाजपा युवा मोर्चा में एक लंबे समय से पदाधिकारी रहे हैं। कोर्ट का नोटिस जारी होने से उनकी छवि धूमिल हुई है। आरोप है कि मामले की शिकायत करने पर भुल्लन सिंह ने उन्हें धमकी दी है। तहरीर के आधार पर भुल्लन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें