Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022

गोद लिए स्कूल में नहीं पहुंच रहे अफसर

 गोद लिए स्कूल में नहीं पहुंच रहे अफसर

अमेठी। स्थानीय नगर पंचायत के हथकिला स्थित कंपोजिट स्कूल को अधिशासी अधिकारी ने गोद लिया है। बावजूद इसके कंपोजिट विद्यालय खेल मैदान व कक्षा कक्षों के अभाव का दंश झेल रहा है। बच्चे संसाधनों के अभाव में पठन-पाठन करने को मजबूर हैं। 

स्थानीय ब्लॉक के गांव हथकिला स्थित कंपोजिट विद्यालय को अधिशाषी अधिकारी अमेठी के द्वारा गोद लिया गया है। गोद लेने के बाद आज तक अधिकारी अपने गोद लिए विद्यालय में नहीं गए हैं। इस विद्यालय में पंजीकृत 214 विद्यार्थियों में 110 छात्र और 104 छात्राएं हैं। विद्यालय में प्रधानाध्यापक राकेश तिवारी के अलावा सहायक अध्यापक मुकेश वर्मा, नाज नक्की आरती यादव, अविनाश सिंह, कोमल तथा शिक्षामित्र पुष्पा देवी व रामकली की तैनाती है।

एमडीएम बनाने के लिए चार रसोइया रेखा, मालती गीता सरोज, गीता जायसवाल की तैनाती है। विद्यालय में एक ऑफिस व उसी में स्टोर रूम के अलावा विद्यालय में कुल आठ कक्षा कक्ष हैं। जिसमें एक कक्षा कक्ष निष्प्रयोज्य है तो एक कक्षा कक्ष में बारिश के दिनों में पानी टपकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें