माध्यमिक स्कूलों के गणित, विज्ञान व अंग्रेजी के शिक्षक होंगे प्रशिक्षित
लखनऊ। पढ़ाई के स्तर में सुधार के लिए अब माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए भी विशेष प्रशिक्षण अभियान चलेगा। विज्ञान, गणित व अंग्रेजी के शिक्षकों को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए हर जिले से मास्टर ट्रेनर चुनकर उन्हें इसी महीने प्रशिक्षित किया जाएगा। ये मास्टर ट्रेनर जनवरी से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सामान्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान, प्रयागराज कराएगा। इसके लिए अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) को प्रत्येक जिले के दो मास्टर ट्रेनर्स की सूची व कुल शिक्षकों की संख्या संस्थान को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञान व गणित के शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज को जिम्मेदारी मिली है। इन विषयों के भी प्रत्येक जिले से दो मास्टर ट्रेनर्स व कुल शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश अपर शिक्षा निदेशक को दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें