Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 4 दिसंबर 2022

तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान का प्रकरण सुलझा



 तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान का प्रकरण सुलझा

अयोध्या। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2000 के बाद नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान का प्रकरण फिलहाल सुलझता नजर आ रहा है। प्रकरण के सुलझने के साथ ही जिले के 130 से अधिक तदर्थ शिक्षकों के वेतन का रास्ता भी साफ हो गया है। एडेड कॉलेज में मौलिक रिक्त व अल्पकालिक शिक्षकों के रूप में नियुक्ति शिक्षक शिक्षा नियमावली की वजह से विनियमित नहीं हो सके। ऐसे में शासन ने सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए तदर्थ शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया था।

 बाद में आदेश में बदलाव कर दिया गया। ऐसे में कुछ जनपदों ने वेतन का भुगतान तो किया लेकिन जिले में तदर्थ शिक्षकों का भुगतान नहीं हुआ। यहां तक की संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से भी पत्राचार किए गए। बावजूद इसके कोषागार से भुगतान की कार्रवाई शुरू ही नहीं की गई। कोषागार ने कोर्ट के एक आदेश का हवाला देकर शिक्षकों के वेतन भुगतान बिल को रोक दिया था। ऐसे में जिले के लगभगग 50 विद्यालयों में कार्यरत 130 शिक्षकों शिक्षकों का वेतन जून माह से रूक गया। 

लगभग छह माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षक परेशान हो गए। हालांकि इस बार शिक्षा अधिकारियों के पत्र को आधार मानते हुए मुख्य कोषाधिकारी ने प्राप्त कर लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी अवरोध समाप्त हो चुके हैं। जल्द ही सभी शिक्षकों के वेतन का भुगतान हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें