Breaking

US चुनाव नतीजे

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 5 दिसंबर 2022

KVS Recruitment 2022: आज से करें केंद्रीय विद्यालयों में 13404 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन



 KVS Recruitment 2022: आज से करें केंद्रीय विद्यालयों में 13404 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन

एजुकेशन डेस्क। KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के अंतर्गत आने वाले देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग व नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 5 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट, kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। केवीएस द्वारा 2 दिसंबर को जारी दो भर्ती विज्ञापनों (सं. 15/2022 और 16/2022) के अनुसार कुल 13404 प्राइमरी टीचर (पीआरटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और कई नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती की जानी है।


KVS Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया व शुल्क

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर उन्हें अपने व्यक्तिगत विवरणों (ईमेल, मोबाइल नंबर, आदि) के माध्यम से पहले पंजीकरण (साइन-अप) करना होगा और फिर इसके बाद पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के दौरान टीचिंग (पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी) पदों के लिए 1500 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। वहीं, कई नॉन-टीचिंग पदों के लिए शुल्क 1200 रुपये या 1500 रुपये या 2300 रुपये भी है। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।


KVS Recruitment 2022: पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

प्राइमरी टीचर (पीआरटी) – 6414

प्राइमरी टीचर (म्यूजिक) – 303

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – 1409

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – 3176

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 702

स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 54

सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 322

हिंदी ट्रांसलेटर – 11

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 156

असिस्टेंट इंजीनियर सिविल – 2

फाइनेंस ऑफिसर – 6

लाइब्रेरियन – 355

असिस्टेंट कमिश्नर – 52

प्रिंसिपल – 239

वाइस-प्रिंसिपल - 203

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें