14 साल की उम्र में ये सब सहा: छात्र से गंदी बातें करता प्रिंसिपल... किशोर रहता था उदास, आपबीती सुन परिजन सन्न
झांसी के सदर बाजार थाना इलाके में स्थित रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल (आरएलपीएस) के प्रधानाचार्य पर नाबालिग छात्र के साथ गंदी बातें करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया जाएगा।
रानी महल क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी का 14 वर्षीय पुत्र रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र है। पिता के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य के कहने पर उन्होंने अपने पुत्र को हाल ही में छात्रावास में शिफ्ट किया था। चार जनवरी को सर्दी की छुट्टी होने पर पुत्र घर लौटा था। घर पर वह उदास रहता था। 16 जनवरी को कारोबारी पिता अपने पुत्र को लेकर दोबारा हॉस्टल पहुंचे। लेकिन, वह वहां रहने को राजी नहीं था।
वार्डन ने समझाबुझाकर उसे हॉस्टल में रहने को कहा। कारोबारी ने बताया कि इसके बाद उसके पुत्र का फोन आया, जिसके जरिये उसने बताया कि प्रधानाचार्य उसके साथ गंदी बातें करते हैं। यह सुन व्यापारी सकते में आ गया और पुत्र को छात्रावास से अपने घर ले आया। मंगलवार को पिता ने एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की थी।
एसपी सिटी राधेश्याम राय के मुताबिक पिता की तहरीर पर सदर बाजार थाने में प्रधानाचार्य शुभेंदु सरकार के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 एवं पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना कराई जा रही है। विवेचना में तथ्य मिलने पर आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें