Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 31 जनवरी 2023

किशोर स्वास्थ्य क्लब के तहत अब यूपी के शिक्षक बनेंगे “हेल्थ ब्रिगेडियर



 किशोर स्वास्थ्य क्लब के तहत अब यूपी के शिक्षक बनेंगे “हेल्थ ब्रिगेडियर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की निदेशक अपर्णा यू की ओर से किशोर स्वास्थ्य क्लब गठित करने के निर्देश जारी किए गए हैं उन्होंने बताया कि इस मिशन में शहरी और ग्रामीण स्कूलों में जाने और ना जाने वाले विवाहित और अविवाहित सभी प्रकार के किशोर और किशोरियों को शामिल किया गया है। विद्यालयों में किशोर स्वास्थ्य क्लब के माध्यम से किशोर और किशोरियों के लिए समस्त स्वास्थ्य संबंधी एवं स्वास्थ्य व्यवहार संबंधी गतिविधियां आयोजित कर लैंगिक समानता और जीवन कौशल पर सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर दिया जाएगा।


किशोर स्वास्थ्य क्लब के पूर्ण संचालन एवं नेतृत्व का पूर्ण दायित्व शिक्षा विभाग का होगा मगर विद्यालयों को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से समस्त प्रकार का आवश्यक तकनीकी सहयोग एवं सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालयों में गठित होने वाले किशोर स्वास्थ्य क्लब में कम्युनिटी हेल्थ आफिसर को मुख्य संरक्षक बनाया जाएगा। प्रधानाचार्य क्लब के संरक्षक , 2 अध्यापक महिला व पुरुष को हेल्थ ब्रिगेडियर , प्रत्येक कक्षा से एक छात्र व एक छात्रा को हेल्थ कैप्टन बनाया जाएगा इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट व गाइड एवम NCC के छात्र – छात्राओं को भी हेल्थ कैप्टन बनाया जाएगा।


हेल्थ ब्रिगेडियर के द्वारा साप्ताहिक रूप से स्वास्थ्य सत्रों का आयोजन होगा साथ ही प्रश्नोत्तरी, खेल , वाद विवाद, पोस्टर, चित्रकारी , मेहंदी, योग, नैतिक शिक्षा, रंगोली , सुलेख ,स्लोगन आज विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा साथ ही मोबाइल संबंधी इंटरनेट उपयोगिता के सुरक्षित तरीकों के संबंधों के लिए गतिविधियां भी आयोजित कराई जाएंगी।इस दौरान विद्यालयों में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों के समाधान के लिए प्रश्न पेटी का भी लगाई जाएगी जिससे विद्यार्थी बेझिझक अपने सवाल पूछ सकें।


बेसिक शिक्षा विभाग में जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी और माध्यमिक शिक्षा विभाग में जिला विद्यालय निरीक्षक नोडल अधिकारी होंगे। किशोर स्वास्थ्य क्लब का उद्देश्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के विभिन्न विषयों पर रोचक एवं मनोरंजक तरीके से स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देकर जागरूक करना हैं।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालयों में सप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम, हैंड वाशिंग डे, स्कूल हेल्थ कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य मंच, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान, किशोरी सुरक्षा योजना, मीना मंच एवं बाल संसद की गतिविधियां हेल्थ क्लब के माध्यम से आयोजित की जाएंगी। प्रथम चरण में सभी विद्यालयों को प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स उपलब्ध कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें