बेसिक शिक्षा परिषद को भी शिफ्ट करने की हुई थी कोशिश
प्रयागराज। पिछले साल बेसिक शिक्षा परिषद को भी लखनऊ शिफ्ट किए जाने का प्रयास हुआ था, लेकिन इसका जबर्दस्त विरोध हुआ था।शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कार्णिक संघ के प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि प्रयागराज जिन कार्यालयों की वजह से जाना जाता है, उसमें उच्च शिक्षा निदेशालय भी शामिल है। अगर उच्च शिक्षा निदेशालय यहां से गया तो बेसिक शिक्षा परिषद एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भी लखनऊ शिफ्ट करने में देर नहीं लेगी। इसका विरोध होगा। मंगलवार को निदेशालय में धरना- प्रदर्शन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें