शिक्षकों और प्रतियोगी छात्रों ने शुरू किया विरोध
प्रयागराज । शिक्षकों और प्रतियोगी छात्रों ने उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ प्रतिस्थापित करने का विरोध शुरू कर दिया है। इससे पूर्व वर्ष 2009 में भी उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ शिफ्ट किए जाने की कोशिश की गई थी, लेकिन व्यापक स्तर पर विरोध होने के कारण निदेशालय को शिफ्ट नहीं किया जा सका था। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया ) राज्य विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री डॉ. पीके पचौरी का कहना है कि शासन का यह प्रयास प्रयागराज की पहचान से खिलवाड़ है। प्रदेश स्तरीय तमाम दफ्तर लखनऊ शिफ्ट किए जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें