मानव संपदा पोर्टल: अपडेशन के बाद सभी कर्मियों की बदली डिटेल, लिंक से करें चेक नहीं तो रुक सकता है प्रमोशन और तबादला
पिछले महीने मानव संपदा पोर्टल पर हुए अपडेट के चलते सरकारी कर्मियों से जुड़ी जानकारियों को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं।बता दे मानव संपदा पोर्टल को माध्यमिक शिक्षकों के लिए भी अपडेट किया गया है।इससे पहले परिषदीय शिक्षकों से जुड़ी समस्त डिटेल मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड की गई थी मगर नए अपडेशन के चलते माध्यमिक शिक्षकों की सभी डिटेल को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में उच्च शिक्षण संस्थानों के सभी शिक्षकों की डिटेल मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी।
इस तरह एक क्लिक के साथ उत्तर प्रदेश में कार्यरत प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानो तक के शिक्षकों की डिटेल शासन के पास उपलब्ध होगी। बता दें कि हाल ही में मानव संपदा पोर्टल पर हुए नया अपडेशन परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन और तबादला के लिए भी कारगर होगा।
मानव संपदा पोर्टल पर हुए अपडेशन के चलते सोशल मीडिया पर इंफॉर्मेशन देता हुआ एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें मानव संपदा पोर्टल पर चल रहे अपडेशन से जुड़ी आवश्यक जानकारियां शेयर की गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में कहा गया है कि मानव संपदा पोर्टल समस्त कैडर के शिक्षकों के संबंध में सब्जेक्ट मैपिंग की कार्यवाही दिनांक 25 जनवरी 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण की जानी है।
वायरल मैसेज में लिखा गया कि पूर्व में AT PS कैडर के शिक्षकों का सब्जेक्ट मैपिंग पोर्टल पर नहीं किया गया था उनका भी किया जाना है क्योंकि प्रमोशन की कार्यवाही प्रारंभ की जानी है। जनपद के किन शिक्षकों की सब्जेक्ट मैपिंग हो चुकी है, इसकी रिपोर्ट ब्लॉक स्तर पर ऑफिस एडमिन लॉगइन आईडी से निम्नवत देखी/डाउनलोड की जा सकती है।
रिपोर्ट सेक्शन>एम्पलाई डाटा रिपोर्ट>पोस्टिंग लिस्ट ऑफ एक्टिव एम्पलाई के अंतर्गत कैडर सिलेक्ट करते हुए कैडरवार रिपोर्ट डाउनलोड की जा सकती है।
पूर्व से मैप किए हुए विषय के त्रुटि रहित होने संबंधी पुष्टि भी संबंधित शिक्षकों के माध्यम से करा लें। AT/PS की कैडर मैपिंग की आवश्यकता इसलिए पड़ रहीं है क्योंकि इनका प्रमोशन जिस UPS विद्यालय में होगा वहां पर किस विषय के सहायक शिक्षक की आवश्यकता है अथवा नहीं यह निर्धारण करने के लिए।
सब्जेक्ट मैपिंग के मार्गदर्शी सिद्धांत इस तरह है…
1. यदि कोई साइंस ग्रेजुएट है तो वह साइंस मैथ का टीचर होगा।
2. यदि ग्रेजुएशन में किसी का विषय हिंदी/संस्कृत/उर्दू या अंग्रेजी रहा हो तो वह लैंग्वेज का टीचर होगा.
3. इसके अतिरिक्त अन्य ग्रेजुएशन सोशल साइंस के टीचर होंगे।
सरकारी कर्मियों द्वारा अपना सब्जेक्ट मैपिंग देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक में अपना ehrms कोड भरकर क्रमांक 19 को देखिये। यहां से आपको आपके मानव सम्पदा पर की गई सब्जेक्ट मैपिंग की जानकारी हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें