स्कूटी में ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, शिक्षक की मौत
बलिया। स्कूल से लौट रहे एक सहायक अध्यापक की शनिवार की शाम सड़क हादसे में हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रसड़ा के मंतिरा निवासी अजनी गुप्ता (45) पुत्र जयनारायण गुप्ता की नाती शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के जूनियर हाईस्कूल मंगलपुरा पर बतौर सहायक अध्यापक थी। अजनी गुप्ता का आवास हनुमानगंज के पास बलराम बिहार कालोनी में है शनिवार की शाम अंजनी गुप्ता विद्यालय से घर लौट रहे थे। अभी वे हनुमानगंज स्थित होटल के पास पहुंचे थे, तभी उनकी स्कूटी में बेकाबू ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें