यूपी टीजीटी, पीजीटी के लिए परीक्षा तिथियों को परेशान अभ्यर्थी, बड़ी अपडेट आई सामने
UP TGT PGT EXAM 2023 : प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के पदों पर आवेदन प्रक्रिया का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों की चिंता फिर से बढ़ गई है। बता दें कि अभ्यर्थियों द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), प्रयागराज से टीजीटी और पीजीटी के पदों को बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसे आश्वासन के बाद टाल दिया गया। वहीं इस दौरान परीक्षा तिथियां घोषित करने को लेकर भी अभ्यर्थियों ने खूब प्रदर्शन किया, लेकिन परीक्षा तिथियां भी घोषित नहीं की गई हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही परीक्षा तिथियां घोषित की जायेंगी।
लगभग 6 माह बाद भी नहीं हुई परीक्षा की तिथियां घोषित
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं। इन पदों के नोटिफिकेशन जून माह में जारी किया गया था। वहीं इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद अभी तक प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के पदों के लिए परीक्षा की तिथियां घोषित नहीं की गई है। अब परीक्षा की तिथियां कब घोषित होंगी, इसको लेकर भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
ये है टीजीटी पदों के लिए चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए जल्द परीक्षा शेड्यूल जारी किया जा सकता है। टीजीटी के 3539 पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
* इसमें कुल 500 अंकों का एक प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।
* इस परीक्षा में प्रश्न पत्र में कुल 125 प्रश्न होंगे, जो कि MCQ टाइप के होंगे।
* प्रत्येक प्रश्न 4 नंबर का होगा।
* लिखित परीक्षा में अंकों के आधार पर ही मेरिट निकालकर चयन प्रक्रिया पूर्ण होगी।
ये है पीजीटी पदों के लिए चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पदों पर निकाली गई भर्तियों में से पीजीटी के कुल 624 पदों पर भर्ती प्रक्रिया इस प्रकार है -
* इसमें कुल 425 अंकों का एक प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।
* इस परीक्षा में प्रश्न पत्र में कुल 125 प्रश्न होंगे, जो कि MCQ टाइप के होंगे।
* प्रत्येक प्रश्न 3.4 नंबर का होगा।
* 50 नंबर का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
* 25 अंक पीएचडी, एमएड, बीएड, स्पोर्ट्स कोटा, आदि के लिए निर्धारित किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें