शिष्या को एक दिन बाद लेकर लौटा शिक्षक
जहांगीरगंज ( अंबेडकरनगर)। परिवार को बताए बिना शिष्या को लेकर परिषदीय स्कूल का शिक्षक अजान पर चला गया उसे लेकर वह एक दिन बाद लौटा परिवार ने पुलिस से तो कोई शिकायत नहीं की लेकिन विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया। इस पर संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। मामला जहांगीरगंज शिक्षाक्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय से जुड़ा है वहां कक्षा आठ की छात्रा को लेकर उसी विद्यालय का एक शिक्षक बीते दिनों लापता हो गया।
किशोरी को साथ ले जाने का न तो स्कूल की तरफ से कोई कार्यक्रम था और न ही किसी निजी कार्यक्रम में से जाने के लिए किशोरी के परिजनों को बताया गया परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी। अगले दिन शिक्षक ने छात्रा को वापस पहुंचा दिया। अब छात्रा के भाई ने विभागीय अधिकारियों से लिखित शिकायत की है। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को पत्र भेजकर जवाब तलब किया है। कहा कि शिकायत है कि अक्सर ऐसा किया जाता है। ऐसे में लिखित उत्तर दिया जाए, अन्यथा एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। बीईओ जहांगीरगंज संतोष कुमार पांडेय ने नोटिस भेजे जाने की पुष्टि की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें