शिक्षकों के चिकित्सा अवकाश की अवधि का न रोकें वेतन
लखनऊ। राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा विजय किरन आनंद ने शिक्षकों के चिकित्सा अवकाश की अवधि का वेतन नहीं रोकने के निर्देश दिए हैं। अयोध्या के सहायक अध्यापक अमित कुमार भारती प्रकरण में उन्होंने ये आदेश दिया है। साथ ही उन्होंने बीएसए अयोध्या को इस मामले में दोषी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर एक सप्ताह में आख्या उपलब्ध कराने को कहा है।
दरअसल, अयोध्या के प्राथमिक विद्यालय सैदपुर में तैनात शिक्षक अमित ने चिकित्सीय अवकाश लिया था। लेकिन इस अवधि का उनका वेतन नहीं जारी किया गया। इसकी अमित ने शिकायत की थी। इस पर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा ने स्पष्ट किया कि पहले भी निर्देश दिए गए हैं कि चिकित्सा अवकाश का आवेदन मिलने पर उस पर निर्णय लिया जाए। लेकिन वेतन नहीं रोका जाना चाहिए। फिर इस शिक्षक का वेतन किन परिस्थितियों में रोका गया? उन्होंने इस संबंध में बीएसए से स्पष्टीकरण तलब किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें