असि. प्रोफेसर भर्ती में गड़बड़ी के मांगे साक्ष्य
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 50 के तहत संस्कृत, अर्थशास्त्रत्त्, शारीरिक शिक्षा, गणित व गृह विज्ञान विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के मूल्यांकन में गड़बड़ी की जांच अंतिम चरण में है। अभ्यर्थियों के अनुरोध और हाईकोर्ट में योजित याचिकाओं के क्रम में उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा ने तथ्यात्मक अन्वेषण के लिए रायबरेली के अवकाश प्राप्त जनपद न्यायाधीश राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में एकल जांच समिति गठित की थी।
आयोग के उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय के अनुसार प्रश्नगत प्रकरण से संबंधित जांच के लिए यदि किसी अभ्यर्थी को अपनी बात समिति के समक्ष प्रस्तुत करनी है तो वे अपना शपथपत्र से समर्थित लिखित कथन या साक्ष्य कार्यालय कार्य अवधि में तीन फरवरी तक जमा कर सकते हैं। तीन फरवरी के बाद लिखित कथन या साक्ष्य पर कोई विचार नहीं किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें