Breaking

US चुनाव नतीजे

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 28 जनवरी 2023

इस जिले में साफ मौसम को देखते हुए विद्यालयों को खोलने का समय बदला, जाने कितने बजे से खुला करेंगे स्कूल

 इस जिले में साफ मौसम को देखते हुए विद्यालयों को खोलने का समय बदला, जाने कितने बजे से खुला करेंगे स्कूल

गाजियाबाद: जिले district में साफ मौसम Wethers को देखते हुए विद्यालयों vidyalaya को खोलने का समय सुबह 9 बजे कर दिया गया है। अभी तक सर्दी को देखते हुए सुबह 10 बजे से स्कूल खोले जा रहे थे।विद्यालयों vidyalaya की तीन बजे छुट्टी होगी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि सर्दी की वजह से विद्यालयों vidyalaya का समय सुबह 10 बजे से तीन बजे कर दिया गया था। लेकिन अब कई दिन से मौसम Wethers साफ है और धूप निकलने की वजह से दिन में ज्यादा सर्दी भी महसूस नहीं हो रही है। जिसे देखते हुए विद्यालयों vidyalaya अब पूर्व निर्धारित समय में खुलेंगे।


सभी स्कूलों को करना होगा पालन

प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त विद्यालयों को सुबह 9 बजे से खोलने के निर्देश दिए गए हैं। शाम 3 बजे विद्यालयों vidyalaya की छुट्टी होगी। सभी विद्यालयों vidyalaya को कड़ाई के साथ निर्देश का पालन करना होगा। इन सभी विद्यालयों vidyalaya को सुबह 9 बजे खुल जाना अनिवार्य है। किसी भी परिषदीय विद्यालय Vidyalaya के सुबह 9 बजे के बाद बंद रहने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें