बच्चों पर अतिरिक्त दबाव बनाना घातक: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना अच्छी बात है, लेकिन किसी बच्चे को इसके लिए बाध्य नहीं करना चाहिए क्योंकि जिस बच्चे की जितनी शारीरिक व बौद्धिक क्षमता होगी, वह उसका परिणाम दे देगा। अच्छे अंक के लिए बच्चों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो, न कि उन पर दबाव बनाया जाए। यह घातक है। दबाव से उपजे तनाव के कारण बच्चे परीक्षा के दौरान अपना सामान्य प्रदर्शन भी नहीं कर पाते।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ में कानपुर रोड स्थित कैप्टन मनोज कुमार पांडेय यूपी सैनिक स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय वार्षिक संवाद कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा के दौरान स्कूली बच्चों से संवाद कर रहे थे।
सैनिक स्कूल की सराहना
कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल के ऐतिहासिकता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश का पहला सैनिक स्कूल है। इसकी स्थापना के बाद देश में सैनिक स्कूलों की शृंखला बननी शुरू हुई। अगले वर्ष तक उत्तर प्रदेश में पांच सैनिक स्कूल हो जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें