Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 26 जनवरी 2023

ऐलान: गणतंत्र दिवस पर इस विभाग के कर्मियों को बोनस


 ऐलान: गणतंत्र दिवस पर इस विभाग के कर्मियों को बोनस

लखनऊ,। गणतंत्र दिवस के मौके पर पावर कारपोरेशन ने अपने कर्मचारियों को बोनस का तोहफा दिया है। कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज की पहल पर पावर कारपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है।


पावर कारपोरेशन कर्मचारियों को बोनस की धनराशि पर करीब 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे 32 हजार 517 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। 30 दिन की धनराशि मिलेगी बोनस के रूप में 30 दिन परिलब्धियों के बराबर धनराशि कर्मचारियों को मिलेगी। चेयरमैन एम. देवराज का कहना है कि कारपोरशन अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है। हमारी कोशिश है कि पावर कारपोरेशन की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख कर कार्मिकों को उनके हित लाभ मिलते रहें। उन्होंने कर्मचारियों का आह्वान किया कि अपने काम को निष्ठा और ईमानदारी से करें। प्रबंधन उनके साथ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें