मानव संपदा पोर्टल के सम्बन्ध में सभी BSA,BEO,इंचार्ज प्रधानाध्यापक,शिक्षक ध्यान दें
*सभी BSA,BEO,इंचार्ज प्रधानाध्यापक,शिक्षक ध्यान दें*:
मानव संपदा पोर्टल पर अवकाशों के आवेदन एवं स्वीकृतियों के डाटा की गहन समीक्षा के बाद विभिन्न स्तरों में निम्न विसंगतियां प्राप्त हुई हैं।
इन विसंगतियों को प्रत्येक जनपद/ब्लॉक में सम्बन्धित को ईमेल के द्वारा भेजा गया है। ध्यान रहे कि आपके द्वारा किया गया प्रत्येक क्लिक मॉनिटर हो रहा है और किसी भी अपारदर्शिता एवं दोहरा मापदंड अपनाने हेतु आपकी जिम्मेदारी की फिक्स की जाएगी, अतः आवश्यक है कि जनपद स्तर पर सभी हितधारकों को इस हेतु सचेत कर दें तथा स्वयं भी निष्पक्ष पारदर्शी तरीके से अवकाश के प्रकरण निस्तारित करें एवं अकारण विलंब की प्रवृत्ति से बचें।
👉🏻बेसिक शिक्षा अधिकारी से निम्न स्तर द्वारा सीसीएल तथा मैटरनिटी अवकाश स्वीकृत किए गए हैं।
👉🏻 कार्मिक द्वारा विद्यालय/BRC स्तर से सांठ गांठ कर, आकस्मिक अवकाश उपभोग करने के बाद पोर्टल पर कैंसिल करा लिया गया है।
👉🏻BSA/BEO पहले मौके पर *अपरिहार्य विभागीय कार्य* / *आवेदित अवकाश की अवधि अधिक* का कमेंट अंकित करते हुए अस्वीकृत किया गया है परंतु कुछ ही दिनों बाद उसी अवधि का अवकाश उसी कार्मिक का स्वीकृत कर दिया गया है।
👉🏻 सम्बन्धित अधिकारी द्वारा कम दिनों के सीसीएल *अधिक अवधि है* कहते हुए अस्वीकृत कर दिए गए हैं तथा लगभग उसी अवधि में अपेक्षाकृत अधिक दिनों के सीसीएल स्वीकृत कर दिया गया है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त प्रकरणों का ससमय स्पष्टीकरण ईमेल के माध्यम से प्रेषित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें