Breaking

US चुनाव नतीजे

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 28 जनवरी 2023

EPS Pensioners: ईपीएफओ ने पेंशनरों के ‘जीवन प्रमाण पत्र’ के संबंध में नई अधिसूचना जारी की



 EPS Pensioners: ईपीएफओ ने पेंशनरों के ‘जीवन प्रमाण पत्र’ के संबंध में नई अधिसूचना जारी की


EPS Pensioners: अगर आपकी भी पेंशन आती है तो यह खबर आपके लिए है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशनरों को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है। कहा गया है कि पेंशनभोगी अब जीवन प्रमाण पत्र कभी भी जमा कर सकते हैं। यह जमा करने की तिथि से 1 वर्ष के लिए मान्य होगा। इससे पहले यह नियम थे कि पेंशनभोगियों को हर साल नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता था।


क्यों फाइल करना है Life Certificate?

बिना किसी रुकावट के पेंशन पाने के लिए पेंशनभोगियों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र देना होता है। इससे पता चलता है कि पेंशनभोगी जीवित है या नहीं। EPFO ​​ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है, ‘EPS-95 के पेंशनभोगी अब जीवन प्रमाण पत्र कभी भी जमा कर सकते हैं। यह जमा करने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध होगा।


घर बैठे भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करें

पेंशनभोगी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके अलावा इसे बैंक और पोस्ट ऑफिस में भी जमा किया जा सकता है। वहीं, घर बैठे भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है। इसके लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के अनुसार, पेंशनभोगी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस या डाक विभाग की डोरस्टेप सेवा का उपयोग करके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।


TAGS:Employee's Pension Scheme 1995Employees Pension SchemeEPFOEPFO EPS'95EPFO pensionersEPS Pensionerseps-95EPS'95 pensionshow to sumbit life certificate for EPS'95 pensionslife certificateLife Certificate Submissionlife certificate submission stepsPension facilityPension SchemepensionersProvident Employees Fund Organizationvalidity of Life Certificatewhat is EPS'95

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें