Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 25 जनवरी 2023

दीक्षा एप के माध्यम से प्रोजेक्ट i-SMART के लांच के सम्बन्ध में।

 दीक्षा एप के माध्यम से प्रोजेक्ट i-SMART के लांच के सम्बन्ध में।


*Project i-Smart (दीक्षा), उत्तर प्रदेश*
*# Diksha 1 Million Pledge*

*समस्त BSA, DIET प्राचार्य, DIET मेंटर, BEO, SRG, ARP एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:* 

जैसा की आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में *January 24, 2023* से *'Project i-Smart'* प्रारम्भ किया जा रहा है।

*‘Project i-Smart’* के अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह मंगलवार तथा गुरुवार को गणित, विज्ञान तथा भाषा विषयों के मासिक पाठ्यक्रम विभाजन  के आधार पर पढ़ाए जाने वाले पाठ के महत्वपूर्ण प्रकरणों से सम्बंधित शॉर्ट लर्निंग कंटेंट  तथा एसेसमेंट दीक्षा लिंक्स के माध्यम से उपलब्ध कराये जाएँगे। 

समस्त शॉर्ट लर्निंग कंटेंट सामग्री साल भर के मासिक शिक्षण कैलेण्डर के अनुरूप बनाएं गए हैं। 
लर्निंग कंटेंट का सहयोग लेते हुए शिक्षक अपने अगले दिन पढ़ाए जाने वाले पाठ को और अधिक व्यवस्थित शैली में बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे तथा बच्चे भी पाठ से सम्बंधित प्रकरणों को बार-बार देखकर आसानी से समझ सकते हैं एवं एसेसमेंट लिंक्स के द्वारा स्वयं घर पर पढ़ाए गए पाठ के सम्बंधित प्रश्नों को हल करके स्वआकलन कर सकते हैं। 

अतः सभी BSA, DIET प्राचार्य, DIET मेंटर, BEO, SRG, ARP साझा किए गए साप्ताहिक दीक्षा कंटेंट लिंक्स शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

*Project i-Smart से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ :* 

*Tuesday :* 
*Date:  24 Jan*
*Subject:  Mathematics* 

 *Teaching Technique Links:* 
 *Class 6 (इकाई 14- वृत्त- भाग 1): https://diksha.gov.in/play/content/do_31371648043650252816732
 *Class 7 (इकाई 11- वृत्त- भाग 1): http://rb.gy/cg0nxj
 *Class 8 (इकाई 12- बैंकिंग- भाग 1): http://rb.gy/bf4tmz

 *Assessment Links:* 

 *Class 6 (इकाई-14; वृत्त- अभ्यास प्रश्न): http://rb.gy/gueiz5
 *Class 7 (इकाई 11-वृत्त- अभ्यास प्रश्न): http://rb.gy/tngvyb
 *Class 8 (इकाई 12- बैंकिंग- अभ्यास प्रश्न): http://rb.gy/ymsogs*
---------------------------------------------------

*नोट (महत्वपूर्ण):* 
1. Project i-Smart साप्ताहिक दीक्षा कंटेंट लिंक्स pdf: https://rb.gy/3qkvy3
2. Project  i-Smart से सम्बंधित निर्देश pdf: https://rb.gy/48j2aj
3. सभी शिक्षक उपर्युक्त कंटेंट लिंक्स को 10 अभिभावकों/बच्चों तक अनिवार्य रूप से साझा करें।
4. शिक्षक 10 अभिभावकों/बच्चों का दीक्षा पर लॉगिन प्रोफाइल बनाते हुए प्रोफाइल में अनिवार्य रूप से District, Block, School का चयन करें। (https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ  वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं )

 
 *महानिदेशक,*
 *स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें