Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 31 जनवरी 2023

Rules Change: 1 फरवरी से इन नियमों में होने जा रहा बदलाव , पढ़ें आम जनता पर क्या होगा इसका असर?

 


Rules Change: 1 फरवरी से इन नियमों में होने जा रहा बदलाव , पढ़ें आम जनता पर क्या होगा इसका असर?



नई दिल्ली, कल यानी कि 1 फरवरी से आम जीवन से जुड़ी बहुत-सी चीजें बदलने वाली हैं, जिसका असर सीधे आम जनता पर होने वाला है। कल बजट आने वाला है, जिसमें आम जनता को टैक्स में छूट की उम्मीद है। इसके अलावा LPG, CNG के दाम में बदलाव और बैंकिंग से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है। ये आपकी जेब पर तो असर डालेंगे ही, साथ ही नियमों को तोड़ने पर भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है। तो चलिए कल से होने वाले इन बदलावों के बारे में विस्तार से जान लें।








पेश होगा बजट


कल सबकी निगाहें इस साल के केन्द्रीय बजट पर रहने वाली हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को 11 बजे पेश करेंगी। आम लोगों की बात करें तो इस बार के बजट में आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत उन्हें टैक्स में और छूट मिलने की उम्मीद है। साथ ही टैक्स स्लैब कुछ लिमिट भी बढ़ाने की बात की जा रही है। बता दें कि वर्तमान समय में 2.50 लाख तक के इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है और इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक करने की उम्मीद है।


ट्रैफिक नियमों में बदलाव


1 फरवरी से ट्रैफिक नियमों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यातायात सुरक्षा को देखते हुए इससे जुड़े नियमों को और सख्त किया जा रहा है। अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा और यह सीधे चालक के बैंक अकाउंट से कटेगा। लेन से बाहर ड्राइविंग करने पर लाइसेंस भी रद किए जाने की बात कही जा रही है।


LPG, CNG और PNG का असर


हर महीने की तरह 1 फरवरी को LPG, CNG और PNG के दाम भी तय किए जाएंगे। देखना होगा कि फरवरी में ये आम जनता की जेब पर कितना असर डालने वाले हैं।


प्रोडक्ट पैकेजिंग के नए नियम


ग्राहकों और उनके प्रोडक्ट के बीच पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए प्रोडक्ट पैकेजिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। 1 फरवरी से खाने वाले तेल, दूध,आटा, चावल जैसे पैकेटबंद 19 प्रोडक्ट पर अब कन्ट्री ऑफ ऑरिजिन, मैन्युफैक्चरिंग डेट, वजन आदि जानकारी देनी होगी।


कारें होंगी महंगी


1 फरवरी को होने वाले बदलावों में टाटा की गाड़ियां (Tata Cars) भी महंगी होने वाली है। इसमें ICE वाली सभी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है और ये बढ़ोतरी 1.2 प्रतिशत तक है। इसे मॉडल और वेरिएंट के आधार पर लागू किया जाएगा। भारत में इस समय टाटा की Nexon, Altroz, Punch, Safari, Tigor, Tiago और Harrier जैसी गाड़ियों की खूब डिमांड है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें