UP Weather News: उत्तर प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले, जाने आगामी मौसम का हाल
लखनऊ
➡मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
➡आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि के आसार
➡दो दिनों तक कई राज्यों में बारिश की चेतावनी दी
➡वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से बारिश की चेतावनी दी
➡ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 29-30 जनवरी बारिश होगी
➡ पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी दो दिनों तक बारिश के आसार.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम फिर करवट बदलने जा रहा है। आज रविवार और कल सोमवार को मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा सकता है। इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में मौसम के बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे तक आसमान में बादल छाए रहने और बारिश भी होने की संभावना है। अगले 24 घंटों में आसमान पर बादल छाने की वजह से रात के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें