बेसिक शिक्षा: बीएसए ने 17 शिक्षकों का काटा वेतन, दी चेतावनी
कन्नौज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया कि गठित कंट्रोल रूम के प्रभारी द्वारा फोन से विद्यालयों में उपस्थिति संबंधी जानकारी प्राप्त की। जानकारी में 17 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस पर इन सभी का वेतन काटा गया है। बताया कि कंपोजिट विद्यालय नजरापुर की सहायक अध्यापक कुमोदनी देवी, नीरजा चौधरी, प्रिया त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर इंचार्ज प्रधानाध्यापक नीतेश कुमार, सहायक अध्यापक जौली, प्राथमिक विद्यालय खोजीपुर के सहायक अध्यापक इंतकामलिन, प्राथमिक विद्यालय रमजनापुर सहायक अध्यापक निशात सुल्ताना, इंचार्ज प्रधानाध्यापक सर्वशिरोमणि, कंपोजिट विद्यालय खुर्रमपुर सहायक अध्यापक अंकिता त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय भग्गीपुर्वी सहायक अध्यापक यशवंत,कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय रहे।
सौरिख शिक्षामित्र अजिता त्रिपाठी,सहायक अध्यापक गोविंदराम वंग, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय फकरपुर सहायक अध्यापक सुनील कुमार, सहायक अध्यापक अर्चना सिंह, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर सहायक अध्यापक अनुभा सिंह व प्राथमिक विद्यालय महसैया के सहायक अध्यापक नेहा मिश्र का वेतन रोका गया है। बीएसए ने बताया कि सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें