Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2023 में शिक्षक गरिमा के खिलाफ शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के सम्बध में ।




परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2023 में शिक्षक गरिमा के खिलाफ शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के सम्बध में ।


 👉 शिक्षकों को चौकीदार न समझें अधिकारी ।

👉 एक शिक्षक नहीं करेगा डबल ड्यूटी ।

👉 आदेश वापस लिया जाय अन्यथा आंदोलन करने को बाध्य होगा संघ ।

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट) ने परीषदीय परीक्षा 2023 में शिक्षकों की मनमानी ड्यूटी लगाने का विरोध किया है । कई जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के साथ - साथ रात में स्ट्रांग रूम की निगरानी / जाँच हेतु लागाया गया है । संघ ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए प्रदेश भर के शिक्षकों से आह्वान किया है कि दो ड्यूटी कदापि न करें । शिक्षक कोई चौकीदार नहीं है । सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक वैसे ही कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करनी पड़ रही है ऊपर से किसी अन्य केन्द्र पर जाकर निगरानी / जाँच एवं सैल्फी लेना एवं रिपोर्ट भेंजना अत्यंत अमानवीय एवं मर्यादा के खिलाफ है । शिक्षकों से डबल ड्यूटी नहीं कराया जा सकता । संघ ने आह्वान किया है कि शिक्षकों की ड्यूटी जिस केन्द्र पर कक्ष निरीक्षक के रूप में लगायी गयी है यदि वहां का केन्द्र व्यवस्थापक / प्रधानाचार्य कार्यमुक्त करे तभी निगरानी / जाँच / सेल्फी की ड्यूटी करें अन्यथा एक ड्यूटी करें । शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज करा दी गयी है यदि ऐसे अमानवीय आदेश वापस नहीं होते हैं तो आंदोलनात्मक कदम उठाने को संघ विवश होगा ।

______________

श्रवण कुमार कुशवाहा

    प्रदेशीय प्रवक्ता

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें