Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

बीएसए ने 2 शिक्षकों को किया निलंबित, जाने क्या है कारण

 

बीएसए ने 2 शिक्षकों को किया निलंबित, जाने क्या है कारण

अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता जिला समन्वयक, मध्यान्ह भोजन योजना द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या एवं संस्तुति के आधार पर राधारमण उपाध्याय, इंचार्ज प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय सेहोर विकास खंड धनीपुर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक पर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने और मिडडे मील भोजन में लापरवाही करने पर यह कार्रवाई की गई है।


बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि सहायक अध्यापक द्वारा विद्यालय में प्रतिदिन के मध्यान्ह भोजन के लाभार्थी छात्रों को अंकन उसी दिवस में न करना, उच्चाधिकारियों के बार-बार निर्देशित करने के उपरान्त भी प्रेरणा पोर्टल पर सत्र 2020-21 व 2021-22 का मध्यान्ह भोजन योजना सम्बन्धी उपभोग भी ऑनलाइन फीड न किया जाना और अपने सहयोगी शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों के साथ भी समन्वय ठीक न होने के कारण विद्यालय का शैक्षिक वातावरण भी प्रभावित हुआ है। जिसे देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


राधारमण उपाध्याय इंचार्ज प्रधानाध्यापक (सहायक अध्यापक) को वित्तीय नियम के मुताबिक जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महगाई भत्ता यदि ऐसे अवकाश पर देय है, तो अनुमन्य होगा। किन्तु ऐसे कर्मचारी को जीवन निर्वाह भत्ते के साथ कोई मंहगाई भत्ता देय नहीं होगा। राधारमण उपाध्याय को निलम्बन काल में उपस्थिति के लिए प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुर विकास खण्ड धनीपुर में सम्बद्ध किया गया है।


धोखधड़ी और गालीगलौज का मुकदमा दर्ज होने पर शिक्षक निलंबित

सुधीर कुमार गौड, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय नवादपुर विकास खण्ड चण्डौस पर धोखधड़ी और गालीगलौज मुकदमा दर्ज किया गया। अपराध को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला कारागार अलीगढ में निरूद्ध होने के कारण कार्यवाही की संस्तुति की है। सुधीर कुमार गौड, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय नवावपुर विकास खण्ड चण्डौस के अलीगढ में निरूद्ध होने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें