Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

7th Pay Commission: 48 घंटे बाद कर्मचारियों पर पैसों की बरसात, जानें किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी



7th Pay Commission: 48 घंटे बाद कर्मचारियों पर पैसों की बरसात, जानें किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी

7th Pay Commission: देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बहुत ही अच्छी खबर मिलने जा रही है। इन लोगों पर होली से पहले पैसों की बरसात होने जा रही है। केंद्र सरकार होली से ठीक एक हफ्ते पहले इस बुधवार को इन लोगों को होली का तोहफा दे सकती है। केंद्रीय सरकार होली से पहले इनके महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।


एक मार्च को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

मीडिया में आ रही खबरों के मताबिक 1 मार्च 2023 को कैबिनेट की होने वाली बैठक में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों महंगाई भत्ते और पेंशनर्स के महंगाई राहत में बढ़ोतरी पर अंतिम फैसला ले सकती है। अगर ऐसा होता है कि होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा मिल सकता है। इतना ही नहीं सबकुछ ठीक रहा तो 31 मार्च तक कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशनर्स के बढ़ा हुआ पेंशन भी मिल सकता है। इसके साथ जनवरी और फरवरी महीने के एरियर का पैसा भी उनके खाते में आ सकता है।


महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की आस

श्रम मंत्रालय की ओर से दिसंबर 2022 के AICPI के आंकड़े भी आ गए हैं। इससे लगता है कि डीए और डीआर में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि श्रम मंत्रालय की ओर से जारी दिसंबर 2022 के AICPI के जो आंकड़े आ गए हैं, वो नवंबर के मुकाबले गिरे हैं। AICPI के जो आंकड़े में जुलाई से नवंबर तक लगातार बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन दिसंबर में AICPI के आंकड़े थोड़ी गिरावट देखी गई है। द‍िसंबर का आंकड़ा नवंबर के मुकाबले ग‍िरकर 132.3 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है। अक्‍टूबर और नवंबर में यह आंकड़ा 132.5 प्‍वाइंट पर था। वहीं स‍ितंबर में 131.3, अगस्‍त में 130.2 और जुलाई में 129.9 था। हालांकि इसके बाद भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के आसार जाताए जा रहे हैं।


42 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता

जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ते (DA) का ऐलान अमूमन होली से पहले होता है। अगर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगा मौजूदा 38 फीसदी से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। सितंबर 2022 में डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के नए साल में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इतजार है।


महंगाई भत्ता 90,720 रुपये हो जाएगा

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचार‍ियों (7th Pay Commission) को फ‍िलहाल 38 फीसदी के ह‍िसाब से डीए का भुगतान हो रहा है। यद‍ि इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी।


न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर कैलकुलेशन

कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए

नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/महीने

अबतक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/महीने

कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपए/महीने

सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए

नया महंगाई भत्ता (42%) 23898 रुपए/महीने

अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/महीने

कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622 = 2276 रुपए/महीने

सालाना सैलरी में इजाफा 2276X12= 27312 रुपए


एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा फायदा

 गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते (7th Pay Commission) में बढ़ोतरी से देश के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा। सरकार ने साल की शुरुआत में डीए 3 फीसदी बढ़ाया था जिसके बाद महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो गया था। फिर 3 फीसदी डीए बढ़ने से महंगाई भत्ता बढ़कर 41 फीसदी हो जाएगा।


 महंगाई भत्ते में साल में दो बार होता है संशोधन

दरअसल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (7th Pay Commission) को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। पहला जनवरी से जून तक दिया जाता है, जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर तक आता है।आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तय करने में एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्‍स का अहम रोल रहता है।

TAGS:7th Pay CommissionCentral Government EmployeesDA HikeDearness Allowanceholi 2023Holi GiftVariable DAVariable Dearness AllowanceVariable Dearness Allowance Hike

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें