शिक्षकों हित की समस्याओं को लेकर बैठक आहुत
उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपदीय कार्यकारिणी की फरवरी माह की बैठक सोना पैलेस गेस्ट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह द्वारा उन्नाव की समस्त जनपदों से आए हुए ब्लाक कार्यकारिणी के शिक्षक हितों में सुझाव एवं शिकायतों को आमंत्रित किया गया जनपदीय महामंत्री कृष्ण शंकर मिश्र द्वारा समस्त बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संबोधन में ज्ञापन तैयार किया गया।
आज की बैठक की मुख्य बिंदुओं में मासिक संकुल बैठकों का समय तीन से पांच की बजाय विद्यालय समय में किए जाने, गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी ना लगाए जाने, एवं गैर शैक्षणिक कार्यों हेतु शिक्षकों को नोटिस देने या कार्यवाही की धमकी देने, शिक्षकों की परिचय पत्र बनवाने, विकासखंड सुमेरपुर के शिक्षकों के लंबित अवशेष वेतन बिल, चयन वेतनमान अवशेष भुगतान बिल, रसोईया मानदेय, पी एफएम एस पोर्टल प्रशिक्षण, शिक्षकों की प्रार्थना पत्रों की पावती न दिए जाने जैसे प्रमुख बिंदु बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह द्वारा इन समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कृष्ण शंकर मिश्र जी द्वारा किया गया तत्पश्चात दिनांक 22 फरवरी को जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय< /p>
पहुंचकर जनपदीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें ज्ञापन दिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों के हितों में मस्त मांगों को स्वीकार करते हुए शीघ्र अति शीघ्र निराकरण की बात कही गई। बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया, मंडल गजेंद्र सिंह सेंगर, मंडल उपाध्यक्ष बृजेश वर्मा, जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह, जिला महामंत्री कृष्ण शंकर मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष अवनीष पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद नारायण मिश्र, उपाध्यक्ष दिलीप अवस्थी, जिला मंत्री संदीप कटियार, विकासखंड सुमेरपुर अध्यक्ष दीपक वर्मा, सुमेरपुर महामंत्री नमो नारायण, मियागंज ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी, मंत्री जितेंद्र शर्मा, अरुण कुमार आदि समेत समस्त पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें