शिक्षकों के सम्मान और अधिकार के लिए जारी रहेगा संघर्ष- शिक्षक संघ
सकलडीहा:- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक ईकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का बुधवार को बीआरसी धरहरा पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और संगठन हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर शिक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मालाफूल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष जयनारायण यादव ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्ग दर्शक होता है। शिक्षकों के सम्मान और अधिकार की लड़ाई संगठन मजबूती के साथ लड़ेगा। इसके पूर्व संरक्षक अशोक सिंह, महामंत्री चन्द्रकांत सिंह, शिवकुमार, विवेकानंद शर्मा, सुरेश गौतम, रत्नाकर सिंह, सूर्यकांत भारती ने संघ के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ शपथ लेते हुए शिक्षक हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।
इस दौरान संगठन की ओर से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मालाफूल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिपंस प्रतिनिधि रमेश राम, दुर्गा प्रसाद गुप्त, चन्द्रधर द्विक्षित, हिमांशु पांडेय, संजय सिंह, प्रशांत पांडेय, अरूण रत्नाकर, निठोहर सत्यार्थी, गिरजेश दादा, दीनदयाल पांडेय, गुंजा शर्मा, अरविंद उपाध्याय, सत्यभामा, सारिका पांडेय, रमेश तिवारी, हरिशंकर चौबे, प्रतिमा कुशवाहा, गंगाधर पांडेय,कुलदीप चौधरी, शमशेर सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें