Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

जल्द पूरी होगी अनुदेशकों की माँग: महानिदेशक को दिया ज्ञापन


 जल्द पूरी होगी अनुदेशकों की माँग: महानिदेशक को दिया ज्ञापन

सम्मानित अनुदेशक साथियों को तेजस्वी का नमस्कार

कल दिनांक 24 फरवरी 2023 को राज्य परियोजना निदेशालय निशातगंज लखनऊ में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश श्री विजय किरण आनंद जी से बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर हाई स्कूलों में कार्यरत अनुदेशकों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में मुलाकात कर वार्ता किया गया वार्ता के दौरान महानिदेशक महोदय को सादर अवगत कराया कि बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर हाई स्कूलों में 1 जुलाई 2013 से स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा कला शिक्षा कार्यानुभव शिक्षा के विषयों के 41307 पदों का सृजन किया गया था जिसके सापेक्ष लगभग 32000 देशों का तैनाती की गई थी जिसकी संख्या वर्तमान में लगभग 28000 है कार्यरत हैं अनुदेशकों के भविष्य एवं जीवोउपार्जन को ध्यान में रखते हुए संगठन की तरफ से चार प्रमुख मांगे रखी गई इसमें प्रमुखता से निम्नलिखित मांगे मांगों का निस्तारण करने की बात कही गई जो निम्नवत है----*

(1) अनुदेशक शिक्षकों का पद स्थाई किया जाए।

(2) स्थायीकरण प्रक्रिया शुरू होने तक अनुदेशक शिक्षकों का न्यूनतम मानदेय 24000 प्रति माह दिया जाए।

( *न्यूनतम मानदेय हेतु श्रम मंत्रालय भारत सरकार के आदेश अनुसार निर्धारित संविदा श्रमिकों न्यूनतम रुपए 24000 प्रतिमा दिया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसका अनुपालन उत्तर प्रदेश में भी किया जाए की बात संगठन द्वारा रखी गई*)

(3) अनुदेशकों स्थानांतरण प्रक्रिया शासनादेश है हेतु शासन में लंबित है अभिलंब आदेश जारी किया जाए।

(4) एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित अनुदेशकों को बेसिक (प्राथमिक )की शिक्षक भर्ती में शामिल किया जाए।

( बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर हाई स्कूल में कार्यरत अनुदेशकों को जो B.Ed एवं एनआईओएस डीएलएड किये हुए हैं उनको एक शासनादेश मे भरांक देते हुए प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सम्मिलित किया जाए)

*महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा कहा गया कि अनुदेशकों को स्थाई प्रक्रिया में लाने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा और आप सभी लोग सरकार से समन्वय बना कर चलिए क्योंकि इसका निर्णय राज्य सरकार को ही लेना है। हमारे स्तर से जो भी सहयोग होगा वह आप सभी को मिलेगा*।

*महानिदेशक महोदय ने न्यूनतम मानदेय मानदेय मुद्दे पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि आप लोग का मानदेय सम्मानजनक किया जाएगा इसके लिए भारत सरकार द्वारा बजट के लिए प्रोजेक्ट अप्रूवल2023-24 बोर्ड में बात रखी जाएगी जिसकी तैयारी चल रही आप सभी निश्चिंत रहे*।

*महानिदेशक महोदय द्वारा अनुदेशकों को स्थानांतरण प्रक्रिया पर कहे हैं कि नए सत्र पर की शुरुआत के पहले आप सभी का स्थानांतरण प्रक्रिया का आदेश जारी कर दिया जाएगा जिसका लाभ आप सभी को मिलेगा और इस बार संगठन ने निवेदन किया है कि कम्पोजिट विद्यालयों को भी सम्मिलित किया जाए महानिदेशक महोदय द्वारा पूरी तरह आश्वस्त किया गया कि इस वर्ष कम्पोजिट विद्यालयों में भी स्थानांतरण होगा*।

*चौथा मांग जो एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए हैं अनुदेशकों के लिए था उस पर महानिदेशक महोदय ने कहा है कि यह बात शासन में एक बार मैं खुद रखूंगा यदि शासन से प्रस्ताव पास हो जाता है तो आप सभी लोगों की मांग का आदेश भी जारी कर दिया जाएगा*।


प्रदेश के समस्त समस्त अनुदेशकों से अनुरोध है कि आप सभी लोग पहले अपनी बात शासन स्तर पर रखने का प्रयास करें और रखते हुए बातों को उसको आदेश में तब्दील कराने के लिए हर स्तर से प्रयास करें उसके बाद ही हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की और बड़े हमेशा एक बात याद रखिए कि कोर्ट में दो ही चीज होगा यह तो आपका काम हो जाएगा या तो आपका काम बिगड़ जाएगा यही दो निर्णय हमेशा आते हैं यह बात जरूर याद रखें कि कोई भी रास्ता बंद ना करें। कई समस्याओं पर सरकार को निर्णय लेना होता है वह निर्णय सरकार अपने कैबिनेट में रखकर प्रस्ताव को पास कर एक नया कानून बनाता है तो सरकार चाहेंगे तो बहुत कुछ कर सकता है लेकिन कोर्ट एक नियम कानून के दायरे में बंधा हुआ है।

आपका संघर्षों का साथी

तेजस्वी शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष,उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश

मो०9670923000




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें