बीएसए का फर्जी हस्ताक्षर कर सिद्धार्थनगर के स्कूल ने ली सीबीएसई की मान्यता
बीएसए और पटल सहायक का फर्जी हस्ताक्षर कर सीबीएसई की मान्यता लेने वाले सिद्धार्थनगर के एक स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सिद्धार्थनगर जनपद के बढ़नी में स्थित चौधरी इंटरनेशनल स्कूल बढ़नी पर फर्जी तरीके से एनओसी लेने का आरोप है। आयुक्त बस्ती मंडल ने संदेह होने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने आख्या मांगी थी। जेडी की आख्या के अनुसार विद्यालय ने फर्जी एनओसी लगाकर सीबीएसई की मान्यता हासिल की। जेडी ने बीएसए सिद्धार्थनगर को विद्यालय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
आयुक्त बस्ती मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने 28 जनवरी को संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल को पत्र लिखकर आख्या मांगी थी। बताया था कि पत्र संख्या मेमोरेंडम-912/22 दिनांक 09 दिसंबर 2022 के माध्यम से चौधरी इंटरनेशनल स्कूल बढ़नी के पक्ष में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। आयुक्त के निर्देश पर उसी दिन 28 जनवरी 2023 को ही संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बीएसए सिद्धार्थनगर को पत्र भेजकर आख्या मांगी। बीएसए सिद्धार्थनगर ने 30 जनवरी 2023 को दी जानकारी में बताया कि 912/22 दिनांक 09 दिसंबर 2022 डिस्पैच पर जारी पत्र उनके कार्यालय से जारी पत्रांक संख्या से भिन्न है। इस पत्र पर बीएसए सिद्धार्थनगर और पटल सहायक का हस्ताक्षर फर्जी है। बीएसए ने बताया कि उनके कार्यालय का डिस्पैच लिपिक पत्र पर अपने हैंडराइटिंग में पत्रांक संख्या चढ़ाता है। उनके कार्यालय से कोई भी पत्र अंग्रेजी भाषा में नहीं लिखा जाता है, जबकि इस पत्र में अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया गया है। बीएसए सिद्धार्थनगर ने बताया कि यह एनओसी कूटरचित तरीके से फर्जी हस्ताक्षर व फर्जी डिस्पैच नंबर पर तैयार किया गया है।
बीएसए दर्ज कराएंगे एफआईआर
बीएसए की इस आख्या को अग्रसारित करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल योगेन्द्र नाथ सिंह ने 14 फरवरी 2023 का एनओसी फर्जी होने की सूचना आयुक्त बस्ती मंडल को दी। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिया कि बीएसए चौधरी इंटरनेशनल स्कूल बढ़नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। एनओसी फर्जी होने की सूचना सीबीएसई नई दिल्ली को दें। इसके साथ ही अन्य विद्यालयों के प्रमाण पत्र व एनओसी की अभियान चलाकर जांच कराएं। इन बिन्दुओं की जानकारी जेडी बस्ती मंडल ने भी सचिव सीबीएसई को दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें