न्यू पेशन स्कीम ही कर्मचारियों के लिए आगे साबित होगी लाभप्रद : दुर्गा शंकर
लखनऊ: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए बैठक की। परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने पुरानी पेंशन व्यवस्था से संबंधित केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधनों को प्रदेश में भी लागू करने की मांग की। इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार का विजन बहुत स्पष्ट है। नई पेंशन योजना आगे चलकर लाभप्रद साबित होने वाली है।
राजस्थान, हिमांचल प्रदेश जैसे राज्यों ने पुरानी पेंशन देने का वादा किया है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति लाचार हो रही है।मुख्य सचिव ने कहा कि वहां पर पूर्व में एनपीएस योजना से आच्छादित कर्मचारियों का केंद्र सरकार में धन फंस गया है और वापस नहीं हो रहा। यह स्थिति उत्तर प्रदेश में न हो इसके लिए सरकार नई पेंशन योजना में हर तरह का जरूरी बदलाव करने पर विचार करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें