Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

गुरुजी बने डीएम तो बच्चों ने सुनाए फर्राटेदार पहाड़े



 गुरुजी बने डीएम तो बच्चों ने सुनाए फर्राटेदार पहाड़े

रामपुर। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ शनिवार को ‘गुरुजी’ बन गए। वह सैदनगर ब्लॉक के सांविलियन विद्यालय घाटमपुर में पहुंचे और बच्चों से देश विदेश और जनपद से जुड़े सवालों के जवाब पूछे। डीएम के सवालों का बच्चों ने सही जवाब दिया। जिस पर डीएम ने बच्चों को टॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कक्षाओं में पहुंचकर डीएम ने बच्चों से पहाड़े भी सुने। विद्यालय में प्रोजेक्टर से हो रही पढ़ाई पर शिक्षण स्टाफ की सराहना की। कक्षा 5 में शिक्षिका बच्चों को नीतिगत दोहे पढ़ा रही थीं।  


डीएम ने मौजूद बच्चों से कबीरदास के दोहे सुने। कक्षा 6 के बच्चों से देश और प्रदेश का नाम पूछा। महापुरुषों के नाम पूछे। साथ ही देश के मुख्य न्यायाधीश, थल सेना अध्यक्ष, जल सेना अध्यक्ष, वायु सेना अध्यक्ष के नाम पूछे। जिनके सही जवाब मिलने पर डीएम ने बच्चों को टॉफियां बांटीं। कक्षा चार के छात्र गौरव ने 31 और 34 का पहाड़ा सुनाया तो डीएम प्रभावित हुए और छात्र की तारीफ की। कक्षा 3 में पहुंचकर बच्चों ने उनके जनपद के डीएम का नाम पूछा। सब बच्चों ने डीएम का नाम बता दिया। इस पर डीएम ने कहा कि आपके जनपद का डीएम मैं ही हूं। बच्चे खुश हो गए। कक्षा सात में प्रोजेक्टर से पढ़ाई हो रही थी।


 डीएम ने यहां पर बच्चों से सवाल किए। कक्षा आठ की छात्रा अलीजा ने डीएम को मां पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी सुनाई। डीएम ने शिक्षकों से शिक्षक डायरी और माह में पढ़ाए जा रहे पाठ के विषय के बारे में पता किया। इस दौरान शिक्षक स्टाफ ने कक्षा कक्ष की कमी और एमडीएम शेड की कमी से अवगत कराया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह मौजूद रहीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें