अखिलेश यादव पर योगी का पलटवार, कहा; मिला देंगे मिट्टी में…
प्रयागराज की घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से विफल हुई है। ये रामराज्य है जहां खुलेआम बंदुकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह से विफल है और इसकी जिम्मेदार भाजपा है।
वहीं प्रयागराज की घटना पर UP CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अखिलेश यादव पर पटवार करते हुए कहा कि यूपी ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं। हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।
।
विधानसभा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए लखनऊ में कहा जिस प्रकार से कुछ लोगों ने रामचरित मानस को फाड़ने का प्रयास किया अगर ये किसी और धर्म के साथ हुआ होता तो क्या स्थिति होती? इसका मतलब जिसकी मर्जी आए वो हिंदुओं का अपमान कर लें? आप क्या पूरे समाज को अपमानित करना चाहते हैं?
वही दूसरी ओर सपा नेता शिवपाल यादव ने लखनऊ में कहा कि इनके(BJP) नेतृत्व में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त है। जब दिनदहाड़े अपराधी किसी गवाह को मार दें और फिर जब घायल अस्पताल जाते हैं तो वहां डॉक्टर भी नहीं मिलता है। अस्पतालों की व्यवस्था वेंटिलेटर पर है। ऐसे प्रदेश चल ही नहीं सकता। ये सभी लोग झूठ बोलते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें