गैरहाजिरी पर शिक्षामित्र का अग्रिम आदेश तक मानेदय रुका
उन्नाव, सिकंदरपुर सरोसी में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय राजारामखेडा के आकस्मिक निरीक्षण में शिक्षामित्र के बिना अवकाश के अनुपस्थित मिलने पर बीएसए ने अग्रिम आदेशों तक मानदेय अवरूद्ध किया गया। स्कूल में ऐसी स्थिति पाए जाने पर प्रधान शिक्षिका से स्पष्टीकरण तलब किया गया। मामले की जांच के लिए बांगरमऊ बीईओ को नामित किया गया।
निरीक्षण के समय विद्यालय में कुल 65 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष उपस्थित छात्रों की संख्या में भिन्नता पायी गयी। शिक्षिका रहनुमा खावून, शिक्षामित्र नीलम सिंह उपस्थित रहे।शिक्षिका अजिता पाल बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में रही। जबकि शिक्षामित्र इन्द्रेसन सिंह गैरहाजिर मिले। बीएसए ने विद्यालय में कार्यरत स्टॉफ को निर्देश दिए कि वह विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को टीएलएम का प्रयोग करते हुये शैक्षिक गतिविधियां संचालित कराए। अध्ययनरत छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थित दर्ज कराने पर भी जोर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें